रांची
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कांके ने पहली बार CBSE बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया और 10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर एक मिसाल कायम की। विद्यालय के कुल 118 छात्रों (10वीं के 40 और 12वीं के 78) ने परीक्षा दी और अधिकांश ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की। 10वीं कक्षा में कियाणी कुमारी ने 79% अंक प्राप्त कर टॉपर बनीं, वहीं 12वीं में कॉमर्स संकाय की साहिबा परवीन ने 92.8% के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया। अन्य टॉपर्स में विज्ञान संकाय से आयुषी रंजन (90.4%) और कला संकाय से नंदी कुमार (86.2%) शामिल हैं। विद्यालय के प्राचार्य आनंद प्रकाश सिन्हा ने इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की निःस्वार्थ सेवा और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। हम सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”